Search
Close this search box.

रोहित शर्मा को बताया ‘मोटा’ तो कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकार, कहा- डिलीट करो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बता दिया, जिसके बाद बवाल मच गया. बीजेपी ने इसे बॉडी शेमिंग बताया तो वहीं कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा है.

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताते हुए कहा था, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.’  दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है. वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है.’

कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से पोस्ट हटाने को कहा

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी के आधिकारिक स्टैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.  उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.’

admin
Author: admin

और पढ़ें