Search
Close this search box.

Mumbai Blast Threat: वॉट्सएप पर मिली मुंबई में बड़े आतंकी हमले की धमकी, मैसेज में 400 किलो RDX के साथ 14 पाक आतंकी घुसने का दावा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माया नगरी मुंबई एक बार फिर आतंकी हमले की धमकी मिली है. ये धमकी बेहद गंभीर और खतरनाक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार जो हमला होगा वो 26-11 से भी बड़ा होगा. दरअसल अनंत चतुर्दशी के मौके पर इस हमले की धमकी मिली है. ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर आई है. इसके बाद से ही बॉम स्क्वाड से लेकर पूरा महकमा एक्शन मोड में है.

सुसाइड अटैक की धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर जो धमकी आई है उसके मुताबिक मुंबई में त्योहार के मौके पर ह्यूमन बॉम्बिंग यानी सुसाइड अटैक करने की बात कही गई है.

धमकी में दावा, 34 गाड़ियों में लगाए गए ह्यूमन बॉम्ब
धमकी वाले मैसेज में दावा किया गया है कि मुंबई की अलग-अलग जगहों पर 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब तैनात किए गए हैं और एक बड़े धमाके के जरिए पूरे शहर को दहला दिया जाएगा. इस धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन का जिक्र है. इतना ही नहीं, संदेश में यह भी कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी पहले ही भारत में घुस चुके हैं.

400 किलो RDX और 1 करोड़ लोगों की जान का दावा
सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि इस हमले में 400 किलो RDX इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कथित तौर पर 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. हालांकि यह संख्या बहुत ज्यादा लगती है लेकिन धमकी को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर
धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां अनंत चतुर्दशी पर भारी भीड़ होती है. विस्फोटक डिटेक्शन यूनिट, बम निरोधक दस्ते और स्पेशल ब्रांच को अलर्ट पर रखा गया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें