Search
Close this search box.

महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री पद, CM देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने को कहा- सूत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे मंगलवार (4 मार्च) को मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है. बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुडने से सरकार पर उनका इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ रहा था.

दरअसल, सोमवार (3 मार्च) की रात सीएम फडणवीस ने एनसीपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. फडणवीस खुद अजित पवार के निवास पर गए थे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कहा.

इससे पहले सोशल मीडिया पर चार्जशीट का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का वीडियो बनाने और उन पर पेशाब करने की बात सामने आई. इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. इसको देखते हुए सीएम फडणवीस ने एनसीपी की कोर कमेटी के साथ अहम बैठक की.

एक खबर ये भी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे अपनी बीमारी को आधार बनाकर इस्तीफा दे सकते हैं. दरअसल, धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नाम की एक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उनसे ज्यादा बोलने परेशानी हो रही है. अब अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि मुंडे इसी बीमारी को आधार बनाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर घिरे हुए हैं. विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा है. मुंडे पर लगे आरोप के बाद से महायुति की सरकार की फजीहत हो रही है. साथ ही फडणवीस सरकार पर मुंडे के इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें