रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. भारतीय टीम की जीत के हीरो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैट हैनरी ने स्वीकार किया कि कीवी टीम की हार में वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी का बड़ा हाथ रहा. मैट हैनरी ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने गेंद को दोनों तरफ टर्न कराया. वह लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे. इस तरह हमारी टीम दबाव में बनी रही.
‘भारत ने हालात के साथ बेहतर सांमजस्य बिठाया…’
मैट हैनरी ने कहा कि भारत ने हालात के साथ बेहतर सांमजस्य बिठाया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने हमारी टीम को हर तरह से पीछे छोड़ा. लिहाजा, हम मैच जीतने में नाकाम रहे. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इन दोनों टीमों ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया. वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया है. बहरहाल, भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया होगी. जबकि मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर किया फिनिश
बताते चलें कि मैट हैनरी ने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. मैट हैनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा काइली जेमिसन, विलियम ओरूके, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए. भारत के 249 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
