देश

Air India: कॉकपिट को ही बना दिया लिविंग रूम, महिला दोस्त को दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, अब पायलट के खिलाफ होगी जांच

एयर इंडिया के एक पायलट को अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घूमाना महंगा पड़ गया. घटना 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट की है. एयर इंडिया के पायलट पर कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को सैर कराने की वजह से डीजीसीए में मामला दर्ज किया गया है. यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है जिसके तहत पायलट पर मामला किया गया है.

पायलट पर आरोप है कि उसने अपनी मित्र के स्वागत के लिए उन्होंने केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे. इसके अलावा अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाने का आरोप है. घटना को लेकर एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है. हालांकि एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

नौकर की तरह किया व्यवहार
हिंदुस्तान से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट क्रू को 3 मार्च के बाद पहली बार डीजीसीए ने शुक्रवार 21 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है. शिकायत के अनुसार, AI 915 पर बोर्डिंग से पहले ही समस्या शुरू हो गई थी. पायलट ने क्रू से उसे बताने के लिए कहा कि क्या बिजनेस क्लास में खाली सीटें हैं जिससे वह अपनी दोस्त को बैठा सके, लेकिन क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है. जिसके बाद पायलट ने अपनी दोस्त को कॉकपिट बुलाया और उसका स्वागत करवाया. क्रू के सदस्य ने शिकायत में बताया कि दोस्त के आने के बाद से पायलट का रवैया पूरा बदल गया और वह बहुत चिड़चिड़े और असभ्य हो गए. साथ ही आरोप लगाया कि पायलट ने उसके साथ काम करने वाले नौकर की तरह व्यवहार किया.

Related Articles

Back to top button