Search
Close this search box.

धर्मांतरण मामले में बड़ी खबर: UP ATS ने 3 और लोगों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धर्मान्तरण केस उमर गौतम और जहाँगीर आलम से पूछताछ के बाद 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, निवासी मकान नम्बर, 83 ग्राम बाबूपुर पोस्ट दौलताबाद, गुड़गांव हरियाणा,इरफान शेख़ पुत्र ख्वाजा खान,निवासी ग्राम सिरसाला, पोस्ट परली बैजनाथ, थाना सिरसाला, जिला बीड़, महाराष्ट्र, राहुल भोला, पुत्र प्रवीण भोला, निवासी- P 30, शीशराम पार्क, उत्तम नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी एटीएस के अनुसार इरफान ख़्वाजा खान एक इंटरप्रेटर है, जो कि दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ चाइल्ड वेलफेयर में इंटरप्रेटर का कार्य करता है. जिस वजह से मूक बधिर लोगों में इसकी अच्छी पहुंच है, इरफान मूक बधिर लोगों को इस्लाम का ज्ञान देता है और दूसरे धर्मों की बुराई करता है. इरफान तरह तरह के प्रलोभन देकर लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तैयार करता है और इस्लामिक दावा सेंटर IDC में जाकर उमर गौतम के साथ और जहाँगीर आलम से मिलकर धर्मान्तरण के पेपर तैयार करवाता है.

राहुल भोला मूक बधिर है और ये इरफान के साथ मिलकर मूक बधिर लोगों को धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करता है. इसके द्वारा ही मन्नू यादव और आदित्य गुप्ता का धर्म परिवर्तन करवाया गया है. राहुल भोला ने अपने घर मे रखी हिंदु देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया गया था और मन्नू यादव भी इस्लाम धर्म के प्रति बेहद कट्टर हो गया है. 32 जिलों में ATS धर्मान्तरण मामले की जांच कर रही है.

admin
Author: admin

और पढ़ें