Search
Close this search box.

‘दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (30 दिसंबर) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने दिल्ली के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों और गुरुद्वारे में काम कर रहे ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार (31 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. मंगलवार को मैं, खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत करुंगा. फिर, हमारे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

बीजेपी नेताओं से की ये अपील

आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की योजना का विरोध न करें. अगर ऐसा किया तो उन्हें बहुत पाप लगेगा.

रोहिंग्याओं के सवाल पर दिया ये जवाब

दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार कर लीजिए. उनके पास इससे संबंधित पूरा आंकड़ा है. उनके आंकड़ों से पता चल जाएगा कि कहां, किसको और ​किस तरह बसाया गया?

‘इंसान और भगवान के बीच करते हैं ​ब्रिज का काम’

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना समाज के उन लोगों के लिए है, जिनकी कभी किसी सरकार या संस्था ने चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों के जरिए ये लोग देश की धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करते हैं. साथ ही आम जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने में अपना योगदान देते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी इंसान और भगवान के बीच ​ब्रिज का काम करते हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें