Search
Close this search box.

कपड़े उतरते गए…शराब की पोटली मिलती गई, तस्कर ने शरीर के अंदर बनाया तहखाना, देखिए तस्वीरें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में शराबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब तस्कर राज्य में मदिरा की एंट्री करवा लेते हैं. शराब तस्करी का तरीका आपने बहुत सारे देखें होंगे. मगर, जो तरीका लखीसराय में पुलिस ने खुलासा किया है, शायद ही आपने देखा होगा. जी हां, एकदम सही पढ़ रहे हैं आप. लखीसराय में एक शराब तस्कर ने गजब का दिमाग लगाया और शराब को घर-घर पहुंचाने लगा, लेकिन 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को वह पुलिस के हत्थ चढ़ गया.

दरअसल, बिहार में शराब तस्करी का नयाब तरीके का खुलासा हुआ है. आपने बिहार में शराब तस्करी को लेकर तस्करों की तरफ से गाड़ियों में तहखाने बनाकर शराब छिपाने की तस्वीरें कई बार देखी होंगे, लेकिन एक ऐसा शराब तस्कर पकड़ा गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.

पुलिस के हत्थे चढ़े इस शराब तस्कर ने अपने शरीर के अंदर ही तहखाना बना रखा था. जब कबैया पुलिस ने इसकी तलाश ली तो वो भी देखकर दंग रह गई. इसके बाद पुलिस ने तस्कर के शरीर से एक एक कर सारे कपड़े उतरवाए.

बता दें कि कबैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी किऊल थाना क्षेत्र के खगौर निवासी बिक्की कुमार बंगाल के चितरंजन से शराब की खेप लाकर होम डिलीवरी करने संतर मोहल्ला जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सादे लिबास में स्टेशन के पास से इसे धर दबोचा.

पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो पुलिस भी भौचक रह गई. इसने अपने शरीर में तहखाना बना रखा था और उपर से शर्ट पहने हुए था. जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया. पूछताछ में इसने बताया कि बंगाल के चितरंजन से शराब की खेप लाकर उसकी होम डिलीवरी करता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार पूछताछ कर रही है.

admin
Author: admin

और पढ़ें