Search
Close this search box.

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी में विवेक अग्निहोत्री, अभी भी बची हैं कई दर्दनाक कहानियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चर्चा आजकल चारों तरफ हो रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स प्रमोशन के दौरान मीडिया से अपने अनुभवों को शेयर कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें 4 साल तक रिसर्च करनी पड़ी।

वेब सीरीज बनाने की तैयारी में विवेक अग्निहोत्री
उन्होंने बताया कि उनके पास 700 लोगों की दिल दहला देने वाली कहानियां हैं, जिसपर वह वेब सीरीज बनाने की सोच रहे हैं। फिल्म को मिल रही तारीफ से पूरी टीम काफी खुश है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक को Global Kashmiri Pandit Diaspora ने इन पीड़ितों तक पहुंचने में मदद की थी। उन्होंने कहा कि रिसर्च के बाद उनके पास इतना ज्यादा कंटेंट हो गया है कि वह जल्द ही इस पर एक वेब सीरीज बनाएंगे।
admin
Author: admin

और पढ़ें