देश

मौसम विभाग ने आगामी 7 दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की, चिंतित किसानों को राहत देने वाली खबर

गुजरात में इस बार पिछले पांच सालों में सबसे कम बारिश हुई है, जो किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच गुजरात में एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय होने की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 7 दिनों तक सौराष्ट्र सहित पूरे गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है।

यह स्थिति अचानक इसलिए बनी है, क्योंकि 17 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है, जो पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इससे सौराष्ट्र सहित, अहमदाबाद, वडोदरा, पंचमहाल और सूरत में भी अच्छी बारिश होने सकती है।

गन्ने की फसल को भी 10% नुकसान हुआ
गुजरात किसान समाज के प्रमुख जयेश देलाड ने बताया कि इस साल बारिश की कमी सूरत सहित दक्षिण गुजरात के किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है। व्हाइट फ्लाई के कारण गन्ने की फसल खराब होने का खतरा तो है ही ऊपर से बारिश नहीं होने से परेशानी और बढ़ गई है।

दक्षिण गुजरात में गन्ने की 80 लाख टन फसल होती है। व्हाइट फ्लाई और बारिश की कमी से 10% नुकसान हुआ है। तेज बारिश नहीं हुई तो नुकसान 30 से 40% तक पहुंचेगा। 2.20 लाख हेक्टेयर में धान की फसल होती है। इस साल 10 हजार हेक्टेयर कम हुई है। बारिश कम होने से 8 से 10% का नुकसान होगा।

Related Articles

Back to top button