Search
Close this search box.

RCB vs KKR: आज लाल नहीं सफेद होगा बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, विराट कोहली के लिए स्पेशल तैयारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 आज से दोबारा शुरू हो रहा है. बेंगलुरु में RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस करोड़ों में है और जब बेंगलुरु में मैच हो रहा होता है तो RCB की जर्सी पहने फैंस के कारण पूरा मैदान लाल दिखने लगता है. 17 मई को यह सब बदलने वाला है क्योंकि इस दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम लाल नहीं बल्कि सफेद रंग से रंगा होगा. यहां जानिए आखिर ऐसा क्यों होगा?

सफेद हो जाएगा चिन्नास्वामी स्टेडियम

यह मामला विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा है. सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 की वापसी हो रही है, जहां पहले ही मैच में RCB खेलती हुई दिखेगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं.

विराट कोहली के सम्मान में लोगों ने अलग जर्सी तैयार की है. इस सफेद टी-शर्ट के पीछे विराट कोहली का नाम, उनका जर्सी नंबर और उसके नीचे भी एक खास मैसेज लिखा हुआ है. जर्सी नंबर के नीचे ‘Tribute to The King Kohli’ लिखा है. कुछ फैंस एक अलग डिजाइन की जर्सी पहने हुए दिखे, जिसके पीछे अंग्रेजी भाषा में ‘The Man The Myth The Legend’ लिखा हुआ था.

कुछ लोग RCB की जर्सी में भी दिखे, लेकिन शाम के समय बेंगलुरु में मैदान के बाहर जमा हुई भीड़ को देखकर साफ पता चल रहा है कि आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ज्यादातर लोग सफेद जर्सी में ही दिखेंगे. RCB के मौजूदा हाल पर नजर डालें तो वह अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर उसे आज KKR पर जीत मिल जाती है या किसी कारणवश मैच रद्द हो जाता है तो भी आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें