दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर कथित तौर पर भारी मात्रा में मिले कैश को लेकर विवाद गहरा गया है. शुक्रवार (21 मार्च) को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी के उपाध्याय ने कहा कि इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया
कैश बरामदगी के मामले में वरिष्ठ वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से कार्रवाई करने का आग्रह किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय ने वरिष्ठ वकील की भावनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ”इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है और हतोत्साहित किया है.”
बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा ने आज अदालत में सुनवाई नहीं की. ‘कोर्ट मास्टर’ ने कहा कि खंडपीठ ‘‘छुट्टी’’ पर है.
