Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/merabmyv/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
Search
Close this search box.

केवळ 17 बॉलमध्ये 10 विकेट्स राखून मिळवला विजय, टी20 वर्ल्ड कपमध्ये टीम इंडियाने रचला इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आयसीसी अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 (U19 Womens T20 World Cup 2024) सध्या मलेशियामध्ये सुरु असून यात मंगळवारी पार पडलेल्या सामन्यात टीम इंडियाच्या महिला संघाने कमाल केली आहे. यजमान मलेशिया संघावर तब्बल 10 विकेट्सने विजय मिळवला असून त्यांनी विजयासाठी दिलेलं टार्गेट अवघ्या 17 बॉलमध्ये पूर्ण केलं आहे. यात भारतीय गोलंदाज वैष्णवी हिने हॅट्रिक विकेट्स घेऊन केवळ 5 धावा देत 5 विकेट्स घेतले आहेत. त्यामुळे अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्ड कपमध्ये अशी कामगिरी करणारी ती पहिली भारतीय ठरली आहे.

आयसीसी अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 सध्या मलेशियामध्ये सुरु असून 18 जानेवारी ते 2 फेब्रुवारी दरम्यान ही स्पर्धा खेळवली जाणार आहे. यंदाच्या अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कपमध्ये तब्बल 16 संघानी सहभाग घेतलाय. मंगळवारी भारत विरुद्ध मलेशिया यांच्यात सामना पार पडला. यात सुरुवातीला भारतीय महिला संघाने टॉस जिंकून प्रथम गोलंदाजीचा निर्णय घेतला. त्यामुळे यजमान मलेशिया संघाला फलंदाजीसाठी मैदानात उतरावे लागले. टीम इंडियाच्या गोलंदाजांनी 14.3 ओव्हरमध्ये मलेशियाच्या संपूर्ण संघाला ऑल आउट केले. यात वैष्णवी शर्मा हिने 5, आयुषी शुक्लाने 3, ज्योतिषा हिने 1 विकेट्स घेतल्या. भारताच्या घातक गोलंदाजी समोर टीम इंडिया फक्त 31 धावांच करू शकली.

टीम इंडियाला विजयासाठी 32 धावांची आवश्यकता असताना भारताच्या ओपनिंग फलंदाज गोंगडी तृषा आणि जी कमलिनी या दोघींनी अवघ्या 17 बॉलमध्ये (2.5 ओव्हर) हे टार्गेट पूर्ण केलं. ज्यामुळे टीम इंडियाने मलेशियावर दणदणीत विजय मिळवला. यासह ग्रुप ए मध्ये लागोपाठ दोन विजय मिळवून पॉईंट्स टेबलमध्ये टीम इंडिया टॉपवर पोहोचली आहे. हा सामना कुआलालंपुरच्या बयूमास ओवल मैदानावर खेळवण्यात आला.

वैष्णवी शर्माने रचला इतिहास :
भारताची स्टार गोलंदाज वैष्णवी शर्मा हिने 14 ओव्हरमध्ये मलेशियाच्या लागोपाठ 3 विकेट्स घेतल्या. वैष्णवीने 14 व्या ओव्हरच्या दुसऱ्या बॉलवर नूर ऐन बिंती रोशलान हिला बाद केलं. तर तिसऱ्या बॉलवर नूर इस्मा दानिया आणि वैष्णवीने चौथ्या बॉलवर सिति नजवाची विकेट घेतली. अशा प्रकारे हॅट्रिक घेत वैष्णवी शर्मा अशी कामगिरी करणारी अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्ड स्पर्धेतील पहिली भारतीय ठरली. वैष्णवीने 4 ओव्हरमध्ये एक मेडन ओव्हर टाकून 5 धावांत 5 विकेट्स घेतल्या.

admin
Author: admin

और पढ़ें

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा. मांझी ने कैबिनेट को लेकर क्या कहा था? इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी. इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रहा है. हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने अपनी बात को स्पष्ट की और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है. दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा. मांझी ने कैबिनेट को लेकर क्या कहा था? इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी. इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रहा है. हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने अपनी बात को स्पष्ट की और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है. दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं.