Search
Close this search box.

आज का दिन कभी नहीं भूल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, Sam Konstas ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया में बड़े बड़े बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह से खौफ खा रहे थे. इस सीरीज की शुरुआत से ही बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. कोई भी खिलाड़ी उनपर अटैक नहीं कर सका. लेकिन चौथे टेस्ट के पहले दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला. 19 साल के सैम कोंस्टस, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, उन्होंने बुमराह के होश उड़ा दिए.

शुरुआती तीन टेस्ट में 21 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के पास युवा सैम कोंस्टस का कोई तोड़ नहीं दिखा. कोंस्टस ने वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बॉलर को आड़ों हाथ लिया और अपने इम्प्रोवाइजेशन से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. कोंस्टस ने बुमराह पर रैंप शॉट भी खेले. इस दौरान बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर भी फेंका.

बुमराह ने फेंका टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर

चौथे टेस्ट के पहले तीन ओवर में बुमराह ने उस तरह की गेंदबाजी, जैसी वो इस सीरीज में करते आए हैं, लेकिन फिर अचानक पूरी कहानी ही पलट गई. चौथे ओवर में बुमराह ने 14 रन दिए. इसके बाद अपने छठे ओवर में बुमराह ने 18 रन दे डाले. इससे पहले अपने टेस्ट करियर में कभी बुमराह ने एक ओवर में इतने रन नहीं दिए थे.

18 रन का ओवर बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर है. इससे पहले 2020 में मेलबर्न के मैदान पर ही उन्होंने एक ओवर में 16 रन दिए थे. उस समय नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड ने उनके खिलाफ 16 रन बनाए थे. वहीं इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में भी बुमराह ने एक ओवर में 16 रन दे डाले थे.

4483 गेंद के बाद बुमराह पर लगा छक्का

इस मैच में सैम कोंस्टस ने बुमराह पर छक्का लगाया तो सब हैरान रह गए. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट में 1,112 दिन और 4483 गेंद के बाद किसी बल्लेबाज ने इस तेज गेंदबाज पर छक्का लगाया. इससे पहले 2021 में कैमरून ग्रीन ने सिडनी में उनके खिलाफ छक्का लगाया था.

admin
Author: admin

और पढ़ें

11 मजल्यांचं रेल्वे स्टेशन… महाराष्ट्रात11 मजल्यांचं रेल्वे स्टेशन… महाराष्ट्रातला ‘हा’ मेगा प्रोजेक्ट मुंबईपासून हाकेच्या अंतरावर; सुविधांची यादी पाहाच ‘हा’ मेगा प्रोजेक्ट मुंबईपासून हाकेच्या अंतरावर; सुविधांची यादी पाहाच

11 मजल्यांचं रेल्वे स्टेशन… महाराष्ट्रात11 मजल्यांचं रेल्वे स्टेशन… महाराष्ट्रातला ‘हा’ मेगा प्रोजेक्ट मुंबईपासून हाकेच्या अंतरावर; सुविधांची यादी पाहाच ‘हा’ मेगा प्रोजेक्ट मुंबईपासून हाकेच्या अंतरावर; सुविधांची यादी पाहाच