देश
Live: दिल्ली के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप.. पुलिस ने घेरा
दिल्ली के चार स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई. मौके पर फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं और स्कूल परिसरों की जांच जारी है. पीटीआई के अनुसार दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पश्चिम विहार स्थित भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे), और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) से धमकी भरे ईमेल के संबंध में कॉल मिली.