Allu Arjun Arrest Live Updates: अल्लू अर्जुन ने जताई आपत्ति, कहा- पुलिस ने ब्रेकफास्ट भी पूरा करने का नहीं दिया वक्त
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भारत राष्ट्र समिति के केटी रामा राव (केटीआर) ने पुष्पा एक्टर के बचाव में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये शासन करने वालों की असुरक्षा की चरम सीमा है. उन्होंने लिखा है, ”भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है लेकिन वो राज्य सरकार के ‘अत्याचारी व्यवहार’ की निंदा करते हैं.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. सीएम ने अपने बयान में कहा, ”मैं इस मामले से जुड़ी जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है.”
अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उन्हें नाश्ता करने की अनुमति दी जाए. वो पुलिस से बातचीत में ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बेडरूम से उठाया गया और कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया.
बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में बोला है. उन्होंने कहा है कि सेफ्टी प्रोटोकॉल की रिस्पॉन्सिबिलिटी अकेले कोई एक्टर नहीं ले सकता है. हम लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं. उन्होंने आगे हादसे पर शोक भी जताया है और कहा कि उन्हें इसका दुख है.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि हादसे को लेकर दुख है लेकिन आरोप सिर्फ एक इंसान पर नहीं डाला जा सकता.
अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद हाई कोर्ट से तत्काल सुनवाई के लिए अनुरोध किया है. एक्टर की याचिका पर थोड़ी देर में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.