Exclusive: अशोक गहलोत और सचिन पायलट का झगड़ा सुलझा नहीं, गांधी परिवार तक पहुंचा मुख्यमंत्री पद को लेकर ये संदेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले गहलोत और पायलट गुट के बीच चल रही बयानबाजी की गर्मी को केसी वेणुगोपाल ने ठंडा करने में कामयाबी जरूर हासिल की. वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं का हाथ उठा कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की लेकिन एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गहलोत और पायलट का झगड़ा सुलझा नहीं है. दोनों नेताओं के मतभेद अब भी रह गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए दबाव बना रहे हैं. बीते दिनों उन्हें महासचिव बनाने का ऑफर दिया गया, जिसके लिए वो तैयार नहीं हुए. पायलट के करीबी नेताओं का दावा है कि उन्हें आखिरी के एक साल में सीएम बनाए जाने का वादा किया गया था.
सूत्रों ने बताया है कि इस बीच सचिन ने एक–दो माध्यमों से गांधी परिवार तक यह संदेश पहुंचाया है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वो पार्टी छोड़ भी सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पायलट बीजेपी में शामिल होते हैं या क्या बीजेपी उन्हें पार्टी में लेगी?