बिग बॉस 19 में अपनी गहरी दोस्ती से लोगों का दिल जीतने वाले अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है. शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत दिखी थी और फैंस को लगता था कि ये दोस्ती शो के बाहर भी लंबे समय तक चलेगी. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. जिसके बाद से ही तरह-तरह की बातें होने लगी हैं. फैंस हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी अच्छी दोस्ती में दूरी आ गई.
अभिषेक-प्रणित की दोस्ती में आई दरार
बिग बॉस के घर में अभिषेक और प्रणित अक्सर एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते थे. मुश्किल टास्क हों या इमोशनल पल, दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया. हालांकि, शो के एक अहम मोड़ पर चीजें बदल गईं जब प्रणित को एविक्शन के दौरान अभिषेक और अशनूर कौर में से किसी एक को बचाने का मौका मिला. उस वक्त प्रणित ने अशनूर को सुरक्षित किया. जिससे अभिषेक को घर से बाहर जाना पड़ा. इसी फैसले के बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आया. शो खत्म होने के बाद दोनों ने चीजें सुलझाने की कोशिश की और कुछ समय पहले दुबई ट्रिप में भी साथ नजर आए. जिससे लगा कि सब ठीक हो गया है.
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
अब एक बार फिर दोनों का एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि, इसे पुरे मामले पर न तो अभिषेक और न ही प्रणित ने कोई बयान दिया है. पहले प्रणित ये कह चुके हैं कि दोस्ती में गलतफहमियां हो जाती हैं और बात करके सब ठीक किया जा सकता है क्योंकि सच्चे दोस्त एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ते. फिलहाल दोनों अपने-अपने काम और प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ये दूरी सिर्फ एक गलतफहमी होगी और दोनों की दोस्ती फिर से पहले जैसी हो जाएगी.








