Search
Close this search box.

T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी बनेगा भारत का हथियार, गेंद और बल्ले दोनों से मचाएगा धमाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. टीम इंडिया अपने ही घर में इस बार वर्ल्ड कप खेल रही है. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो अपने टाइटल को डिफेंड कर सके. भारत की इस उम्मीद को परवान तक चढ़ाने का काम ऑलराउंडर शिवम दुबे करते हुए नजर आ सकते हैं. उनको टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने वैल्युएबल खिलाड़ी बताया है.

सुनील गावस्कर ने की शिवम दुबे की तारीफ

गावस्कर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में हुए चौथे टी20 मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शिवम दुबे की जमकर तारीफ की और उनको भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अहम बताया. तो आइए जानते हैं कि गावस्कर ने शिवम दुबे के बारे में क्या कहा है.

उसके पास ताकत, स्विंग और टाइमिंग है – गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उसने इस मौके को बहुत अच्छे से भुनाया. भारत ने जल्दी विकेट गंवाए और उसे जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ गया. उसने पहले ही गेंद से अपने इरादे दिखा दिए. वो पहली गेंद का सिक्स बहुत लंबा था और सीधे दूसरे टियर में जाकर गिरा. आप इस तरह के शॉट को जल्दी मारते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है. उसके पास वो ताकत, स्विंग और टाइमिंग है’.

वो वैल्युएबल खिलाड़ी बन जाता – गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा, ‘ये फैक्ट कि वो कुछ ओवर भी फेंक सकता है, जिससे वो वैल्युएबल खिलाड़ी बन जाता है. वो मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आने पर खुद को केवल एक फिनिशर के तौर पर नहीं देखेंगे. उसको यकीन होगा कि वो पारी का बनाने आया है. वो मैच खत्म भी कर सकता है. खासकर प्रेशर सिचुएशन में ऐसा कर सकता है’.

शिवम दुबे ने मचाया तहलका

आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते बुधवार को चौथा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 165 पर ऑल आउट हो गई और 50 रनों से मैच हार गई लेकिन मैच में शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली. दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के निकले. दुबे ने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

admin
Author: admin

और पढ़ें