Search
Close this search box.

गूगल में इंटर्नशिप का बेहतरीन मौका, ये स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ किसी बड़ी टेक कंपनी में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.गूगल ने साल 2026 के लिए यूजी, पीजी और PhD छात्रों के लिए कई पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम शुरू कर दिये हैं.इन इंटर्नशिप्स के जरिए छात्रों को सीखने, कमाने और रियल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा.

गूगल की ये इंटर्नशिप्स भारत के बड़े टेक हब्स में कराई जायेगी.इसमें बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं. यहां छात्रों को इंडस्ट्री-लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा, जो आगे चलकर करियर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो रिसर्च और साइंस के क्षेत्र में रुचि रखते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को रियल-वर्ल्ड समस्याओं पर काम करने और उन पर रिसर्च करने का अवसर मिलेगा. गूगल की एक्सपर्ट टीम के साथ काम करके छात्र अपने स्किल्स को और बेहतर बना सकते हैं.

गूगल ने PhD छात्रों के लिए सिलिकॉन इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप भी निकाली है. सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्नशिप में हार्डवेयर, क्लाउड टेक्नोलॉजी और नेक्स्ट-जेन चिप्स पर काम करने का मौका मिलेगा, जबकि सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप में कोडिंग और बड़े टेक प्रोजेक्ट्स पर काम कराया जायेगा.

इन इंटर्नशिप्स के लिए कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या टेक्निकल फील्ड में PhD कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं.सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप के लिए Java, Python और C/C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी माना गया है.अलग-अलग प्रोग्राम्स की आखिरी तारीख फरवरी और मार्च 2026 रखी गयी है.

गूगल की इन पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Google Careers वेबसाइट पर जायें. वहां अपनी योग्यता के अनुसार इंटर्नशिप चुनकर Apply करें. इसके बाद अपडेटेड रिज्यूमे और जरूरी जानकारी भरें. आवेदन करने के बाद समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

admin
Author: admin

और पढ़ें