Search
Close this search box.

WPL 2026: आज कितने बजे शुरू होगा MI vs RCB के बीच मुकाबला? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 का आगाज आज 9 जनवरी से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला ही मैच धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि आज के मैच में एक ओर होगी पिछली बार की चैंपियन और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और उनका सामना करेगी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. ऐसे में 2 क्वालिटी टीमों के बीच होने वाले इस मैच का हाईवोल्टेज होना तय ही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि डब्ल्यूपीएल के मुकाबले आप कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

महिला प्रीमियर लीग 2026 का ओपनिंग यानि पहला मैच मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे.

 

कहां देख सकेंगे लाइव?

MI W vs RCB W के बीच पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, मोबाइल पर भी आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

पिछली बार मुंबई ने जीती थी ट्रॉफी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (डब्ल्यू), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ

मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी

दोनों टीमों के हेड टू हेड

वुमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 8वें मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

admin
Author: admin

और पढ़ें

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार

Ajit Pawar Baramati Plane Crash: भीषण विमान अपघातात उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचे निधन; राजकारणातील ‘दादा’ पर्वाचा बारामतीत करुण अंत; उद्या विद्या प्रतिष्ठानमध्ये दादांना अखेरचा निरोप, पीएम मोदी, अमित शाह उपस्थित राहणार