Search
Close this search box.

दिल्ली लाल किला बम धमाका: उमर नबी को पनाह देने वाले शोएब को NIA ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके मामले में NIA ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी के मुताबिक, यह आरोपी धमाके से पहले मुख्य आतंकी उमर उन नबी का साथ दिया था और उसे छिपने की जगह और जरूरी मदद उपलब्ध करा रहा था.

आतंकी को पनाह देने का आरोप
गिरफ्तार आरोपी का नाम शोएब है. वह हरियाणा के फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि शोएब ने आतंकी उमर को धमाके से ठीक पहले अपने यहां छुपाया था.

लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप
NIA ने बताया कि शोएब ने न केवल आतंकी को पनाह दी, बल्कि उसे हर तरह की लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दी थी. इसमें रहने की जगह, सामान और दूसरी मदद शामिल थी. इस केस में शोएब सातवां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले NIA ने उमर के छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था. NIA ने पहले भी इस मामले में कार बम हमलावर उमर के छह नजदीकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत की गई है.

देशभर में छापेमारी जारी
एजेंसी आत्मघाती धमाके से जुड़े सुरागों पर काम कर रही है और कई राज्यों में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है. इसका मकसद इस हमले में शामिल अन्य लोगों को पहचानना और पकड़ना है.

साजिश की गुत्थी सुलझाने की कोशिश
इस घातक आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए जांच अब भी जारी है. NIA का कहना है कि जल्द ही इस पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें