Search
Close this search box.

Weather Update: दिल्ली-NCR में धुंध और कोहरे की चादर, तापमान गिरा, जानें मौसम का अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. यहां ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक कोहरे और धुंध की चादर दिखाई देने वाली है. 20 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर का मौसम कुछ इसी तरह बना रहने वाला है.

9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका

दिल्ली एनसीआर में मध्यम कोहरा, ठंडी हवाएं और बादल ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है. यहां पर रात के साथ दिन में अब हल्की ठंड का एहसास होता है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में ठंड का असर दिख रहा है. लोग स्वेटर और जैकट में नजर आ रहे है. हालांकि, दिन में धूप के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. मगर रात में ठंड का असर ज्यादा हो रहा है. दिसंबर जैसा माहौल अभी से दिखने लगा है. यहां पर न्यूनतम तापमान गिरकर 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. 20 नवंबर के बाद ये और भी गिर सकता है.

15 से लेकर 20 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे

दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान नवंबर माह में 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के करीब जा रहा है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने की संभावना है. पूर्वानुमान है कि 15 से लेकर 20 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे. धुंध के साथ कोहरा रहेगा.

प्रदूषण से लोग बेहाल

ठंड के साथ हवा न चलने की वजह से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हालात बदतर बने हुए हैं. AQI लगातार 400 से 500 के करीब बना हुआ है. पूरे दिल्ली एनसीआर में धुंध नजर आने लगी है. कई इलाकों में प्रदूषण के कारण सांस लेना कठिन हो चुका है. सुबह के वक्त धुंध की चादर होने के कारण विजिबिलीटी भी कम हुई है. फिलहाल प्रदूषण से अभी कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. प्रदूषण से राहत बारिश से ही संभव है. हालांकि 15 नवंबर से लेकर 20 नवंबर के बीच किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन रहा है. इस कारण बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

admin
Author: admin

और पढ़ें