Search
Close this search box.

Bihar Election Results 2025 Live: इलेक्शन कमीशन के रुझानों में नीतीश कुमार की JDU बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP को पछाड़ा, महागठबंधन का हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऱबिहार चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का जेडीयू कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास था कि सरकार एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार बनाएंगे. JDU कार्यकर्ताओं और नेताओं में अलग सा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

Bihar Election Result Live: इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-

नीतीश कुमार की JDU- 63 सीटों पर आगे चल रही है
BJP 61 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 34 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 17 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 10 सीटों पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 3 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 1 सीट पर आगे चल रही है
VIP- 1 सीट पर आगे चल रही है
AIMIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे चल रही है

admin
Author: admin

और पढ़ें