Search
Close this search box.

KL Rahul: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल के पास मौका, महज 15 रन बनाते ही कर लेंगे बड़ा कारनामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय क्रिकेट टीम को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका है. कोलकाता टेस्ट में यदि केएल 15 रन बना लेते हैं, तो वह अपने 4 हजार रन पूरे कर लेंगे.

केएल राहुल के पास है 4000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले कोलकाता टेस्ट मैच में केएल राहुल 15 रन बनाते ही अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. इस खास उपलब्धि हासिल करने वाले 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

राहुल से पहले भारत के 17 खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 4 हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. राहुल का साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म देखा जाए तो अब तक उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 53.21 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 745 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.55 के औसत और 52.48 की स्ट्राइक रेट से 3985 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकले. आपको बता दें, केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 28.38 के औसत से 369 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. ईडन-गार्डन्स में केएल ने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 2 पारियों में उन्होंने 39.50 के औसत से 79 रन बनाए हैं. बताते चलें, न केवल केएल राहुल बल्कि रवींद्र जडेजा भी अपने 4 हजार टेस्ट रनों से महज 10 रन दूर हैं और वह भी ये माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें