Search
Close this search box.

बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, भोजपुरी सिंगर ने कहा- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुरी के मशहूर गायक और सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा न लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद नहीं है और वह केवल पार्टी का सच्चा सिपाही बने रहना चाहते हैं. यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट के जरिए किया.

चुनाव न लड़ने का कारण

पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का मकसद चुनाव लड़ना नहीं था. उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है.’ इस पोस्ट से उनके चुनाव न लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है.

 

admin
Author: admin

और पढ़ें