Search
Close this search box.

Gurugram Firing: गुरुग्राम के सेक्टर-45 में बिल्डर के ऑफिस पर 30 राउंड फायरिंग, दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार (18 सितंबर) रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एमएनआर (MNR) बिल्डर के ऑफिस पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. करीब साढ़े 9 बजे हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी. 4 से 5 हथियारबंद बदमाश गेट के ऊपर से कूदकर अंदर दाखिल हुए और अंधाधुंध गोलियां चला दीं. गनीमत यह रही कि ऑफिस में मौजूद कर्मचारी इस हमले में बाल-बाल बच गए.

दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी
इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद ली है. वायरल पोस्ट में नांदल ने दावा किया कि यह हमला उसके इशारे पर कराया गया. उसने साफ लिखा कि इस फायरिंग के पीछे वजह पैसे की लेन-देन है.

नांदल का कहना है कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार ने साल 2019 से उसके पैसे देने हैं. आरोप है कि नितिन तलवार पैसा चुकाने की बजाय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड भाग गया था.

सोशल मीडिया पर सीधी धमकी
दीपक नांदल ने अपनी पोस्ट में न सिर्फ इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी, बल्कि बाकायदा चेतावनी भी दी. उसने कहा कि जिसके भी उसके पैसे बकाया हैं, वे जल्द से जल्द हिसाब चुकता कर दें. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. नांदल का यह सीधा संदेश वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है. मौके पर क्राइम टीम और थाने की पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

वारदात के वक्त ऑफिस में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किस्मत से कोई घायल नहीं हुआ. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे बिल्डिंग की दीवारों और शीशों में गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें