एशिया कप 2025 में शुक्रवार (19 सितंबर) यानी आज भारतीय टीम का मुकाबला ओमान से है. ओमान पहले ही सुपर 4 का दौड़ से बाहर हो चुका है. जबकि टीम इंडिया एशिया कप 2025 की पहली टीम थी जिसने सबसे पहले सुपर चार में जगह बनाई थी. आज टीम ओमान के खिलाफ जीतकर हैट्रिक बनाना चाहेगी. सुपर चार की चार टीमें तय हो चुकी है ऐसे में यह मैच केवल औपचारिकता भर रह गया है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस मैच में प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है. वो कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन…
क्या सूर्या ब्रिगेड आज ओल्ड फॉर्मूला अपनाएगी
सूर्या ब्रिगेड आज ओल्ड फॉर्मूला अपनाएगी तो प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन अगर बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहती है तो जरूर कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया आज के मैच में जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दे सकती है. बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया शामिल कर सकती है. अर्शदीप बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अबतक 99 विकेट टी-20 मैचों में लिए हैं. आज अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अपना 100वां विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं.
बल्लेबाजी में क्या बदलाव हो सकता है?
बल्लेबाजी में टीम इंडिया अधिक बदलाव शायद न करे लेकिन बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है. विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को अब तक बैटिंग का मौका नहीं मिला है. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर भेजा जा सकता है. इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे को भी ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.
ओमान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और ओमान के बीच मुकाबला अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में आज रात आठ बजे से शुरू होगा. भारत ने अब तक एशिया कप में अपने दोनों मैच दुबई स्टेडियम में खेले हैं, इसलिए अबू धाबी का वेन्यू उसके लिए नई चुनौती हो सकती है. इस मैच को जीतने से भारत का ग्रुप A में पहले स्थान पर रहना निश्चित हो जाएगा.
