दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच किरोड़ीमल कॉलेज में मंगलवार (16 सितंबर) को NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस में DUSU चुनाव के लिए प्रचार करने पहुचे थे. इस दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने एनएसयूआई पैनल की जीत को लेकर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक हुड्डा के बयान के बाद ABVP छात्रों ने आपत्ति जतायी और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई.
हुड्डा ने क्या कहा?
हुड्डा ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि एनएसयूआई पैनल डीयूएसयू चुनाव में धाकड़ जीत दर्ज करेगा.” उन्होंने आगे कहा, “जहां आरएसएस-बीजेपी हमारे देश में नफरत की जड़ें मजबूत करने में लगे हैं, वहीं एनएसयूआई प्रेम और एकता का संदेश फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे.”
अजय राय का कार्यक्रम
NSUI का पक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के केएमसी कॉलेज (किरोड़ीमल कॉलेज), दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे का कार्यक्रम था, जहां पूर्वांचल से आए छात्र उन्हें स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे थे. उनके आगमन से ठीक पहले, एबीवीपी पर आरोप है कि हिंसा का सहारा लिया और एनएसयूआई के पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला कर कार्यक्रम को बाधित करने की नाकाम कोशिश की.
अजय राय ने छात्रों को एक वीडियो संदेश भेजकर आश्वासन दिया कि कोई भी डर और धमकी उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकती. वह इस समय कॉलेज की ओर आ रहे हैं और शीघ्र ही परिसर पहुंचेंगे. एबीवीपी की इस गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करते हैं. याद रखिए, छात्र इस हिंसा और धमकी का जवाब अपने वोट की ताकत से देंगे.
अजय राय ने कहा, “एबीवीपी एनएसयूआई को मिल रहे विशाल समर्थन से डर गया है. केएमसी में हुई हिंसा इसका प्रमाण है. मैं आपके साथ खड़ा होने आ रहा हूं.”
