Search
Close this search box.

दिल्ली BMW हादसा: आरोपी महिला गिरफ्तार, कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के अधिकारी की हुई थी मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में रविवार (15 सिंतबर, 2025) को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात 57 वर्षीय नवजोत सिंह को एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी घायल हो गईं और उनकी मौत हो गई. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर गैर इरादतन हत्या और दुर्घटना के बाद सबूत नष्ट करने के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नवजोत सिंह की मौत के मामले में उनकी घायल पत्नी संदीप कौर ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि हादसे के बाद नवजोत की सांसे चल रही थी, लेकिन उनके कहने के बाद भी BMW कार सवार दंपत्ति उन्हें 19 किलोमीटर दूर स्थित हॉस्पिटल ले गए. नवजोत के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से लौट रहे थे. बंगला साहिब गुरुद्वारा से वापस लौटने के बाद दोनों ने कर्नाटक भवन में खाना खाया और फिर घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के पीछे से गगनप्रीत कौर की BMW कार टकरा गई. इस टक्कर में नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं.

अपील के बावजूद ले गए दूर के अस्पताल
संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद उन्होंने गगनप्रीत से निकटतम अस्पताल ले जाने की बार-बार अपील की, लेकिन गगनप्रीत ने वैन चालक से NuLife अस्पताल GTB नगर ले जाने को कहा. यह अस्पताल लगभग 19 किलोमीटर दूर था. जांच में पता चला है कि गगनप्रीत के पिता अस्पताल के सह-मालिक हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले को दबाने की कोई कोशिश तो नहीं की गई.

सबूत छुपाने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गगनप्रीत ने नवजोत और संदीप को NuLife अस्पताल इसलिए लाया ताकि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों में छेड़छाड़ की जा सके. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी नियमों का पालन किया गया, लेकिन उन्होंने गगनप्रीत के परिवार का अस्पताल से संबंध होने की पुष्टि नहीं की. फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच जारी है.

admin
Author: admin

और पढ़ें