Search
Close this search box.

साइबर ठगी हो जाए तो बिल्कुल भी न घबराएं, तुरंत मिलाएं ये हेल्पलाइन नंबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज के दौर में इंटरनेट हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल फोन से बैठे-बैठे आप कहीं भी जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. कैब बुक कर सकते हैं. कपड़े ऑनलाइन खरीद सकते हैं, राशन ऑनलाइन मंगा सकते हैं. यूपीआई ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाओं ने लोगों को काफी सहूलियत दी है. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया तेज़ी से बढ़ी है.

वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़े हैं. अक्सर छोटी-सी लापरवाही किसी को बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है. देशभर में रोज़ाना ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें लोगों के बैंक खातों से मिनटों में पैसे साफ हो जाते हैं. इसलिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाती है. तो इस नंबर पर काॅल करके आप तुंरत मदद मांग सकते हैं.

साइबर ठगी का शिकार होते ही इस नंबर पर काॅल करें
अगर आप किसी तरह के शिकार हो जाते हैं. आपके खाते से पैसे चले जाते हैं. तो ऐसे में सबसे पहले आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना है. यह नंबर खासतौर पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार ने जारी किया है. जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे.

आपकी शिकायत दर्ज होकर आगे कार्रवाई शुरू हो जाएगी. यहां सबसे अहम बात यह है कि आप जितनी जल्दी शिकायत करेंगे. आपके पैसे वापस पाने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. समय पर शिकायत करने से ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जा सकता है, जबकि देरी करने पर इसके चांस कम हो जाते हैं. इसलिए तुरंत यहां काम करें.

कैसे बच सकते हैं साइबर फ्रॉड से?
अक्सर साइबर फ्रॉड के ज्यादातर मामलों में लोग लापरवाही बरतते हैं. तभी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं. साइबर ठगी से बचाव आपके अपने हाथ में है. इसके सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी फेक कॉल या संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें. अपनी पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी या ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें. धोखेबाज अक्सर लोगों को लालच देकर या डर दिखाकर उनकी जानकारी हासिल कर लेते हैं.

इसके अलावा, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और हमेशा किसी भी कंपनी की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. अगर सतर्क रहेंगे तो ठगी की संभावना कम होगी. याद रखें, सावधानी ही सुरक्षा है. आपकी एक लापरवाही आपकी सालों की कमाई को खतरे में डाल सकती है.

admin
Author: admin

और पढ़ें