भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की तीसरी और आखिरी खेप की डिलीवरी जल्द देने की तैयारी कर रहा है. फिलीपींस दुनिया का पहला देश है, जिसने अपने देश की सुरक्षा के लिए भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को खरीदा है.
फिलीपींस ने भारत के साथ साल 2022 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की खरीदारी के लिए 375 मिलियन डॉलर का समझौता किया था. इस समझौता के तहत भारत की ओर से फिलीपींस को पहले ही क्रूज मिसाइलों की दो खेप की डिलीवरी दी जा चुकी है.
फिलीपींस को कब-कब मिली मिसाइलों की डिलीवरी?
भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की पहली खेप की डिलीवरी पिछले साल 2024 में दी थी. इसके बाद इसकी दूसरी खेप इस साल 2025 की शुरुआत में सौंपी जा चुकी है और अब भारत इस समझौते के तहत फिलीपींस को मिसाइलों की तीसरी और आखिरी खेप की डिलीवरी देने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच 375 मिलियन डॉलर का यह समझौता पूरा हो जाएगा.
ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी को लेकर क्या बोले सीईओ?
ब्रह्मोस एयरोस्पेस जॉइंट वेंचर की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर जयतीर्थ जोशी ने कहा, ‘रॉकेट पूरी तरह से तैयार है, हम समय पर इसकी डिलीवरी कर देंगे.’ हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई सटीक तारीख की घोषणा नहीं की.
फिलीपींस को मिलने वाली ब्रह्मोस मिसाइल कितनी घातक?
भारत और फिलींपीस के बीच 375 मिलियन डॉलर के इस समझौते में तीन मिसाइल बैटरियां शामिल हैं, जिनकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है. इसके अलावा, इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रफ्तार की बात करें तो यह 2.8 मैक की गति के साथ दुश्मन को निशाना बन सकती है.
फिलीपींस के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल में दिखाई रुचि
भारत की ओर से पिछले साल सौंपे गए पहले बैच के मिसाइलों को पहले ही फिलीपींस मरीन कॉर्प्स में शामिल किया जा चुका है. फिलीपींस इस मिसाइल को खरीदने वाला पहला देश है. वहीं, फिलीपींस के अलावा वियतनाम और इंडोनेशिया भी ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के लिए भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा, आर्मेनिया, थाईलैंड, सिंगापुर, ब्रुनेई, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, ओमान, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना और वेनेज़ुएला ने भी इस मिसाइल में अपनी रुचि दिखाई है.
वियतनाम और भारत के बीच ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर वार्ता आखिरी चरण में
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम के साथ मिसाइल के सौदे की बातचीत आखिरी चरण में है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं, फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल के अलावा अपने लैंड-बेस्ड कोस्टल डिफेंस के लिए होराइजन 3 मिलिट्री मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत और ज्यादा बैटरियां खरीदने में भी रुचि दिखाई है.
