एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. ये मैच दुबई में खेला जाने वाला है, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. ये टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत में इस मैच को कितने बजे से और किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
कितने बजे शुरू होगा मैच?
एशिया कप 2025 का जब शेड्यूल सामने आया था, तब बताया गया था कि मुकाबले 7.30 बजे शुरू होंगे. लेकिन, हाल ही में मैच की टाइमिंग को आधे घंटे आगे बढ़ा दी गई. अब टूर्नामेंट के मैच रात 8 बजे से शुरू होंगे, जिसमें टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. ये फैसला यूएई में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है.
कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला?
एशिया कप 2025 का में टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलेगी. अगर भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आराम से घर पर बैठकर टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कपर लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत-यूएई हेड टू हेड (IND vs UAE Head to Head)
एशिया कप में अब तक सिर्फ 2 बार ही भारत और यूएई के बीच मैच खेला गया है. इसमें दोनों ही बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और यूएई अपनी पहली जीत की तलाश में है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत-यूएई के बीच सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने ही जीत दर्ज की थी.
ये कहना गलत नहीं होगा कि यूएई की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि टूर्नामेंट यूएई की ही मेजबानी में खेला जा रहा है और जिस मैदान पर मैच होंगे, वो उनका घरेलू मैदान होगा, जिसका यकीनन वह फायदा उठाना चाहेंगे.
