संजय दत्त हाल ही में अपने करीबी दोस्त सुनील शेट्टी के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान संजू बाबा ने अपने जेल के दिनों के बारे में बात की. दरअसल संजय ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पांच साल जेल में बिताए थे. 66 वर्षीय इस स्टार ने सलाखों के पीछे के अपने एक खौफनाक किस्से का खुलासा किया. जिसे सुनकर हर कोई दहल गया.
संजय दत्त ने जेल के दिनों की एक खौफनाक याद की शेयर
शो के दौरान संजय दत्त ने बताया कि एक बार जेल सुपरीटेंडेंट ने उनसे अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी मुंडवाने को कहा और मिश्रा नाम के एक कैदी को ये काम सौंपा. संजय दत्त ने उनकी शेव कर रहे मिश्रा से पूछा कि वह कितने समय से जेल में बंद हैं, और मिश्रा ने जवाब दिया कि 15 साल हो गए हैं. दत्त ने आगे कहा, “इस समय तक, उसका उस्तरा मेरी गर्दन तक पहुंच चुका था. मैंने उसेसे पूछा कि वह किस अपराध के लिए जेल में हैं, और उसने जवाब दिया ‘दोहरे हत्याकांड’ में, मैंने तुरंत उसका हाथ पकड़कर उसे रोका. तो, डबल मर्डर के दोषी के हाथ में उस्तरा होना, जेल में एक सामान्य दिन की बात है.” संजय का ये किस्सा सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों को याद किया
संजय दत्त ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दौरान बताया कि जेल में रहते हुए वे फ़र्नीचर और यहां तक कि पेपर बैग्स बनाते थे इस काम की उन्हें पगार भी मिलती थी. इसके अलावा, उन्होंने अपने साथी कैदियों के लिए रेडियो वाईसीपी शुरू किया था . वे साथी कैदियो के साथ स्क्रिप्ट भी लिखते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने जेल में नाटक कंपनी भी बनाई थी जिसके वे डायरेक्टर थे.
संजय दत्त को है जेल जाने का पछतावा?
संजय ने कहा कि उन्हें अपने जीवन की घटनाओं का कोई अफ़सोस नहीं है, सिवाय इसके कि उन्होंने अपने माता-पिता, सुनील दत्त और नरगिस दत्त को बहुत जल्दी खो दिया. उन्होंने कबूल किया कि उन्हें उनकी बहुत याद आती है. बता दें कि सुनील दत्त का 2005 में 75 वर्ष की आयु में बांद्रा स्थित अपने घर में नींद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जबकि नरगिस का 1981 में पेनक्रियाज के कैंसर से निधन हो गया था, उस समय संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी रिलीज होने वाली थी.
संजय दत्त वर्क फ्रंट
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 रिलीज हुई है. इस फिल्म में संजय विलेन के किरदार में दहला रहे हैं. वहीं इससे पहले एक्टर हाउसफुल 5 और द भूतनी में नजर आए थे. एक्टर के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.
