शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड में बतौर उपकप्तान शामिल किया गया है. मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम का ऐलान किया. अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं, लेकिन उनको यूं उपकप्तानी से हटाए जाने पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ नाखुश हैं.
इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान थे, इस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था. इस सीरीज में उन्होंने 6 विकेट लिए थे. शुभमन गिल पिछले 1 साल से टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी एशिया कप में वापसी हुई तो वह उपकप्तान चुने गए. ये मोहम्मद कैफ को पसंद नहीं आया, उन्होंने कहा कि उम्मीद है अक्षर को पहले ही इसके बारे में बता दिया गया हो.
अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाए जाने पर कैफ
मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई होगी और ऐसा नहीं होना चाहिए कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी मिली हो. अक्षर ने कोई ग़लती नहीं की, इसलिए उन्हें स्पष्टीकरण मिलना चाहिए.”
अक्षर पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा है, वह टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. पूरी संभावना है कि उन्हें प्लेइंग 11 में भी जगह मिलेगी, क्योंकि वह न सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा करते हैं बल्कि एक शानदार फील्डर भी हैं. 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अक्षर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला था. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्हें इसके बाद टी20 टीम का उपकप्तान चुना गया लेकिन अब शुभमन गिल के वापस आने से उन्हें उपकप्तानी से हटना पड़ा.
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)
19 सितंबर- बनाम ओमान (अबू धाबी)
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.
