Search
Close this search box.

यूपी विधानसभा चुनाव में BJP इन उम्मीदवारों को देगी टिकट? भूपेंद्र चौधरी ने बताई अंदर की बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही आंतरिक सर्वेक्षण शुरू करने जा रही है. जिस पर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी किस आधार पर अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी.

राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उम्मीदवारों को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है. हम लगातार कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के साथ संपर्क में रहते हैं. हमारी पार्टी में उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रक्रिया तय है. जिसके आधार पर ही फैसले लिए जाते हैं.

बीजेपी किन उम्मीदवारों को देगी टिकट
भूपेंद्र चौधरी ने कहा- “हमारे पास कुछ संगठनात्मक काम हैं, उन संगठनात्मक विषयों पर भी हम काम कर रहे हैं. अभी ऐसा कुछ नहीं है. हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से निरंतर जनता के साथ संपर्क और संवाद बनाए रखते हैं. टिकट चयन और प्रत्याशी चयन की हमारी पार्टी में एक प्रक्रिया है. हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करके रायशुमारी करने के बाद एक पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजते हैं और केंद्रीय चुनाव समिति उस पर आखिरी निर्णय लेती है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं लेकिन, उससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यूपी में तीसरी बार हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

उम्मीदवारों के चयन के लिए आंतरिक सर्वेक्षण
माना जा रहा है कि बीजेपी का फोकस उम्मीदवारों के चयन पर है. इस बार सिर्फ उन्ही प्रत्याशियों को टिकट मिलेगा जो अपने क्षेत्र में एक्टिव होंगे और जिनकी जनता के दिलों में भी जगह होगी. इसके लिए पार्टी के द्वारा एक आंतरिक सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसमें उनके काम और जनता के बीच नेताओं की छवि का मूल्यांकन किया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने इसके लिए एक प्रोफेशनल एजेंसी का सहयोग ले रही है तो गुप्त रूप से विधायकों की छवि, विकास कार्य और जातीय समीकरणों को आंकलन कर रही है. इसके साथ ही उस सीट पर विपक्ष की कितनी ताकत है इसका भी आंकलन किया जा रहा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें