Search
Close this search box.

बिहार Bihar Assembly Election: सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव की बढ़ी सुरक्षा, बिहार के इन नेताओं की भी बढ़ी सिक्योरिटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने से हैं. चुनाव से पहले ही राज्य सरकार ने 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है. इन नेताओं में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का नाम भी शामिल है. इनके अलावा तीन अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव किया गया है.

सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव की बढ़ी सुरक्षा
राज्य सरकार ने नए प्रावधान के तहत उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि Z प्लस श्रेणी को सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणियों में एक है. जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और RJD विधायक तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

admin
Author: admin

और पढ़ें