Search
Close this search box.

Monsoon Session Live Update: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, विपक्ष लगातार कर रहा हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संसद के मानसून सत्र का सोमवार को छठा दिन है. ऐसे में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. 16 घंटे तक चलते वाली इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बता दें कि विपक्ष मानसून सत्र की शुरुआत से ही ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा करता रहा है.

जिसके चलते मानसून सत्र के पहले पांच दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही ज्यादातर समय के लिए स्थगित ही रही है. अब सोमवार दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत से पहले इससे जुड़े सभी अहम दस्तावेज संसद में रखे जाएंगे.

16 घंटे तक चलेगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
बताया जा रहा है कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर करीब 16 घंटे तक बहस होगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेत्र कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस अभियान की रणनीति, सफलता और इसके पीछे भारत की सैन्य क्षमताओं के बारे में सदन को बता सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार ने की बड़ी तैयारी
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है. जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की अहम बैठकें की हैं. इन बैठकों के दौरान बहस के हर पहलू पर सरकार की तरफ से जवाब देने की योजना बनाई गई है.

विपक्ष ने भी बनाई रणनीति
वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. सोमवार को बहस से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसद उपस्थित होंगे. जिसमें सरकार से सवाल पूछने की संयुक्त रणनीति पर बातचीत की जाएगी. बता दें कि सांसद का मानसून सत्र 21 जुलाई यानी पिछले सोमवार को शुरू हुआ था. जो 21 अगस्त तक चलेगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें