दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार (22 जुलाई 2025) को एअर इंडिया की एक फ्लाइट में लैंड करते ही आग लगी गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट (AI 315) में लैंडिंग के बाद विमान के पिछले हिस्से में लगे छोटे इंजन (APU – ऑक्जिलरी पावर यूनिट) में आग लग गई.
सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित
यह घटना उस समय हुई जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करने के बाद गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे. इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
ऑक्जिलरी पावर यूनिट एक छोटा इंजन होता है जो विमान के खड़े रहने के दौरान बिजली सप्लाई और एयर कंडीशनिंग जैसे काम करता है. यह उड़ान के दौरान मुख्य इंजन की तरह काम नहीं करता, लेकिन विमान की तैयारी और खड़े रहने के समय यह जरूरी होता है.
एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, “आग लगने विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन यात्री और चालक दल के सदस्य तब तक विमान से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं. विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है.”
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सिविल एविएशन मंत्रालय ने सोमवार (21 जुलाई 2025) को राज्यसभा में बताया कि पिछले 6 महीन में पांच सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर एअर इंडिया को कुल 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान (बोइंग 787-8) पिछले महीने उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी. इस भीषण दुर्घटना के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के बोइंग 787-8/9 विमान की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए.
सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राममोहन नायडू ने राज्यसभा में कहा, ‘‘कुल 33 विमानों में से, 31 चालू विमानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से आठ में मामूली खामियां पाई गईं. इन विमानों में सुधार के बाद फिर परिचालन की अनुमति दी गई है.”
