Search
Close this search box.

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 4 नामी स्कूलों में बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली ईमेल्स ने हड़कंप मचा दिया है. बुधवार सुबह द्वारका, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके के 4 प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल के जरिए बम होने की सूचना दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और इमरजेंसी टीमें हरकत में आ गईं.

सबसे पहले सुबह 5:22 बजे द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह के मेल मिले. सभी मेल में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.

सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों की ली तलाशी

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और अन्य इमरजेंसी टीमें इन सभी स्कूल परिसरों में पहुंच गईं. सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक दमकल विभाग को अलग-अलग समय पर चारों स्कूलों से कॉल्स प्राप्त हुईं. सुरक्षा एजेंसियों ने इन स्कूल परिसरों को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

साइबर सेल हुआ एक्टिव

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध पदार्थ या बम नहीं मिला है. हालांकि, एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है. पुलिस इन मेल्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है और साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है.

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की झूठी धमकी दी गई हो. पिछले कुछ महीनों में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बाद में कोई भी खतरा नहीं पाया गया. इन घटनाओं से छात्रों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल बन रहा है.

फिलहाल पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही धमकी भेजने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें