नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लोकेश सिंगला के रूप में हुई है, जो स्वयं को गौरक्षक बताता था. उसने फरीदाबाद के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
घटना दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर हुई. आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया. वीडियो में उसने बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप लगाए. उसने यह वीडियो अपनी पत्नी को भेजा. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
लोकेश सिंगला ने आखिरी वीडियो में क्या कहा?
आत्महत्या से पहले भेजे वीडियो में सिंगला ने कहा कि उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं और उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही थी. वीडियो में उसने कहा, “तीन लोग मुझे धमका रहे हैं. उन्होंने मेरे पीछे गुंडे भेजे और कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया जाएगा. ये लोग हैं- हथीन से बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक.” वीडियो के सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
लोकेश सिंगला की पत्नी ने कराई शिकायत दर्ज
लोकेश सिंगला की पत्नी दमयंती ने फरीदाबाद जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. शिकायत में उन्होंने कहा कि उपरोक्त तीनों लोग लंबे समय से उनके पति को प्रताड़ित कर रहे थे. दमयंती ने यह भी बताया कि उनके पति नूंह जिले के बिछोर गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक जली हुई कार में नासिर और जुनैद नामक दो व्यक्तियों के शव मिले थे. कथित रूप से इन्हें कुछ गोरक्षकों ने गाय की तस्करी के आरोप में अगवा कर जलाकर मार डाला था. इस जघन्य हत्याकांड में लोकेश सिंगला का नाम भी आरोपी के रूप में सामने आया था. उसकी आत्महत्या और वीडियो में लगाए गए आरोपों ने अब इस पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है.
