भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को 12 बजे नया इतिहास रचेंगे. शुभांशु नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे. अंतरिक्षयात्रियों के दल को कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्चपैड तक लाया गया है. शुभांशु चार सदस्यीय दल का हिस्सा हैं. इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन कई बार टाला जा चुका है. भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा इससे पहले 3 अप्रैल 1984 को स्पेस मिशन पर सोवियत संघ की मदद से गए थे. शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं और एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन पद पर हैं. 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्हें स्पेस मिशन के लिए चुना गया था.








