Search
Close this search box.

संजय कपूर की कंपनी Sona Comster को मिला नया चेयरपर्सन, जानिए कौन संभालेगा 30 हजार करोड़ का कारोबार?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और सोना कॉमस्टार के दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद कंपनी ने उनका उत्तराधिकारी तय कर लिया है. सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने जेफरी मार्क ओवरली को नया चेयरमैन नियुक्त किया है.

भारत की प्रमुख मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी सोना कॉमस्टार ने अपने दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें Chairman Emeritus (मानद चेयरमैन) का पद निधन के बाद दिया है.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

बता दें कि संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके बाद माना जा रहा था कि कंपनी की जिम्मेदारी उनकी बहनों को मिल सकती है, लेकिन कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर जेफरी को नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है. कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेफरी मार्क ओवरली को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वे 12 फरवरी 2021 से कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.

जेफरी मार्क ओवरली कौन हैं?

जेफरी मार्क ओवरली ने सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. उन्हें इंडस्ट्री में 43 साल से ज्यादा का अनुभव है. वे 2021 से स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड से जुड़े रहे हैं. उनके पास ब्लैकस्टोन, जनरल मोटर्स, डेल्फी और कोहलर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य अनुभव है और वह संचालन, विनिर्माण और प्राइवेट इक्विटी के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

सोना कॉमस्टार

1995 में स्थापित सोना कॉमस्टार भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. इसका मुख्यालय गुड़गांव में है और इसके प्लांट्स अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में हैं. कंपनी का कुल मार्केट कैप 30,000 करोड़ से अधिक है और यह एक वैश्विक ऑटो पार्ट्स सप्लायर के रूप में स्थापित है.

संजय कपूर का योगदान

संजय कपूर का योगदान सोना कॉमस्टार की सफलता में बहुत अहम रहा है. उन्होंने कंपनी को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में कंपनी ने ब्लैकस्टोन के साथ साझेदारी की और कॉमस्टार के साथ मर्जर किया. इस कदम ने कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेंसर और सॉफ्टवेयर जैसी नई तकनीकों की दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया.

2019 से चेयरमैन के रूप में, संजय कपूर ने सोना कॉमस्टार को एक ग्लोबल ऑटो टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में पहचान दिलाई. उनके विजन और शानदार नेतृत्व के सम्मान में कंपनी ने उन्हें मरणोपरांत “चेयरमैन एमेरिटस” की उपाधि दी है.

admin
Author: admin

और पढ़ें