Search
Close this search box.

Batla House Demolition News: दिल्ली के बटला हाउस में चलने जा रहा बुलडोजर! लाए गए बैरिकेड, लोग खाली कर रहे घर-दुकान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के बटला हाउस में बैरिकेड आने के बाद इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जिन मकानों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया था, वो अब पूरी तरह से खाली हो रहें हैं. दुकानदारों ने कहा कि सामान तो पहले ही पैक कर दिया था, लेकिन अब दुकान से हटा भी रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक बटला हाउस इलाके के मुरादी रोड में डिमोलिशन को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग की तैयारी की है. मुरादी रोड पर नोटिस चिपकाया गया था. कोर्ट की तरफ से मिली रोक के बाद उन प्रॉपर्टी को छोड़कर बाकी प्रॉपर्टी को डिमोलिश किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी कर रही है. बैरिकेडिंग भी लगाया जा रहा है.

बटला हाउस में DDA की ओर से जिन मकानों को तोड़ा जाने का नोटिस चस्पा किया गया है, उसी गली में बारात घर के पास पुलिस ने बैरिकेड लाकर रखा है. सभी बैरिकेड दीवार के किनारे साइड में रखे गए हैं. पुलिस के द्वारा बैरिकेड लाए जाने के बाद से इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई की चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन, इलाके में अभी तक पुलिस फोर्स की तैनाती नही की गई है.

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के बीच पुलिसकर्मियों को कई स्थानों पर अवरोधक लगाते देखा गया. उन्होंने बताया, ‘‘हमने इलाके में अवरोधक लगाए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुखबिरों और सूत्रों को सक्रिय कर दिया है.’’

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने बटला हाउस क्षेत्र में डीडीए द्वारा प्रस्तावित ध्वस्तीकरण पर 10 जुलाई तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति तेजस करिया ने 16 जून को जारी आदेश में डीडीए और अन्य पक्षकारों से चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को तय करते हुए कहा, ‘‘इस बीच, पक्षों द्वारा यथास्थिति बनाए रखी जाएगी.”

admin
Author: admin

और पढ़ें