Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 17 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स, तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश हुई. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तापमान फिर से बढ़ने लगा है. इससे पहले रविवार सुबह हुई बारिश और आंधी-तूफान के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर से पारा चढ़ गया. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें महाराष्ट्र के साथ दक्षिण भारतीय राज्य शामिल हैं.

कल की प्रमुख खबरें

1. तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया.

2. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर का सोमवार को राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीते गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में उनका निधन हो गया था.

3. वहीं आतंकी फंडिंग की निगरानी करने वाली संस्था FATF ने कहा कि पहलगाम हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं था.

आज की प्रमुख खबरें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कनाडा में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. जी-7 का ये 51वां शिखर सम्मेलन है. पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में छठी बार शामिल हो रहे हैं.

2. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ने का एलान किया है. उन्होंने ये फैसला इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध की वजह से लिया है.

3. ईरान-इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले नागरिकों को तुरंत शहर छोड़ने को कहा है.

4. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी.

5. उधर उत्तराखंड में केदारनाथ धाम मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं मंगलवार को फिर से शुरू हो जाएंगी.

6. वहीं राजा रघुवंशी मर्डर केस में मंगलवार को जांच टीम मौका-ए-वारदात पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. इस बारे में मेघायल की DGP इदाशिशा नोंग्रांग ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास क्राइम सीन री-क्रिएट करने के लिए सोहरा लेकर पहुंचेगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें