Search
Close this search box.

चांदी की और बढ़ी चमक, दिवाली तक कीमत जा सकती है 1.30 लाख के पार, जानें क्या बोले एक्सपर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चांदी की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसका भाव इस समय प्रति किलो एक लाख रुपये के पार चल रहा है और बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले समय में यानी दिवाली तक ही इसकी कीमत 1.30 लाख के पार जा सकती है. यानी, चांदी की लगातार बढ़ती कीमत आम जनता के साथ ही निवेशकों के लिए भी एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय सुरेश केड़िया की मानें तो वैश्विक बाजार में तकनीकी ब्रेकआउट की वजह से चांदी का भाव सवा लाख रुपये से लेकर 1 लाख 30 हजार रुपये के पार कर सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछली चांदी

चांदी की कीमत आगे और बढ़ने के कारणों के पीछे जो तर्क किया है रहा है वो है हाल में इंटरनेशनल मार्केट में 37 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूना. इसके साथ ही, हाल में हुए अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता में बनी सहमति ने भी औद्योगिक मांग में तेजी ला दी है. चांदी की सबसे ज्यादा मांग इंडस्ट्रियल सेक्टर जैसे- इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 5जी तकनीक और क्लीन एनर्जी के लिए किया जता है. यही वजह है कि इसकी मांग में काफी तेजी देखी जा रही है.

दिल्ली में क्या भाव

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. उससे एक दिन पहले सोमवार को स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी.

एक्सिस सिक्योरिटीज में चीफ रिसर्च एनालिस्ट (जिंस) देवेया गगलानी का कहना है कि कारोबारियों को इस हफ्ते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का अनुमान है, जो अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और उपभोक्ता भावना के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक घटनाओं पर निर्भर करेगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें