Search
Close this search box.

Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के कोंटा में IED ब्लास्ट, एएसपी शहीद, कई जवान घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुकमा के कोंटा में आईईडी ब्लास्ट किया. जिसकी चपेट में आने से कोंटा संभाग के एएसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद हो गए. इस धमाके में कोंटा के टीआई और एसडीओपी भी घायल हुए हैं. ये धमाका गोलापल्ली इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हुआ.

नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का किया था आह्वान

बता दें कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में इनदिनों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जिमसें आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना सामना हो रहा है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से घबराए नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था. जिसे देखते हुए एएसपी आकाश राव गिरिपंजे किसी भी तरह की नक्सली घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पैदल ही गश्त पर निकले थे. तभी वह नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजे गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस धमाके में घायल हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी को गंभीर हालत में कोंटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे दिया नक्सलियों ने वारदात को अंजाम?

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 21 मई को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसवराजू और उसके 28 साथियों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से नक्सली बौखला गए और उन्होंने 10 जून को भारत बंद का आह्वान करते हुए गोलापल्ली के पास एक खदान में उपयोग हो रहे एक पोकलेन में आग लगा दी.

जैसे ही इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपंजे को हुई वह अपने साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी को लेकर घटनास्थल के लिए पैदल ही रवाना हो गए. इस बात का नक्सलियों को अंदाजा था कि पुलिस के साथ आलाधिकारी जरूर आएंगे. इसी बात का अंदेशा लगाते हुए नक्सलियों ने इलाके में आईईडी लगा दी. जैसे ही एएसपी वहां पहुंचे वह इस आईईडी की चपेट में आ गए. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नक्सलियों की तलाश की जा रही है.

admin
Author: admin

और पढ़ें