Search
Close this search box.

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, शूटिंग पर रोक लगाने की उठी थी मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉल एलएलबी 3 इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक हैं. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. जिसके खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. अब एक्टर्स को इस केस में बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. कहा गया था कि फिल्म में न्यायपालिका और वकीलों कि गलत छवि पेश की गई है.

एक्टर्स और डायरेक्ट को मिली बड़ी राहत

राजस्थान हाईकोर्ट ने तीनों के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है. फिल्म की शूटिंग और रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी.  कहा गया था कि फिल्म में न्यायपालिका और वकीलों कि गलत छवि पेश की गई है.  फिल्म के पहले दो पार्ट में भी न्यायपालिका को गलत तरीके से पेश किया गया था.

राजस्थान में कई जगहों पर हुई शूटिंग

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.ना ही उसके कुछ सीन्स सामने आए हैं.ऐसे में सिर्फ आशंकाओं के आधार पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है. हाईकोर्ट ने शूटिंग और रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है.  अदालत ने कहा है कि अगर रिलीज के बाद कोई आपत्तिजनक कंटेंट पाया जाता है तो उसे लेकर सेंसर बोर्ड में शिकायत की जा सकती है. या फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है.  हाईकोर्ट ने अजमेर की जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. अजमेर की जिला अदालत की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौर ने केस दाखिल किया था. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में भी कई जगहों पर हुई है.

जॉलीएलएलबी 3 की बात करें तो इसे सुभाष कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के पहले 2 पार्ट जबरदस्त हिट रहे थे.

admin
Author: admin

और पढ़ें