Search
Close this search box.

चीन का ये जेट बस नाम का ‘फाइटर’, पाक ने 50% कीमत में खरीदा तो भी होगा 100% नुकसान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चीन और पाकिस्तान के सैन्य संबंध बीते कुछ सालों में मजबूत हुए हैं. SIPRI की रिपोर्ट भी बताती है कि 2020 से 2024 के बीच पाकिस्तान ने 80% हथियार चीन से खरीदे थे. इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान करीब-करीब चीनी हथियारों पर निर्भर है. अब खबर है कि चीन पाकिस्तान को J-35A स्टील्थ फाइटर जेट 50% छूट पर देगा. पाकिस्तान के लिए ऊपरी तौर पर ये ऑफर अच्छा दिखाई दे रहा होगा, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान का नुकसान है.

एक्सपर्ट्स नहीं मानते इसे 5वीं पीढ़ी का जेट
पाकिस्तान भले -35A स्टील्थ फाइटर जेट को 5वीं पीढ़ी का विमान बता रहा हो. लेकिन कुछ डिफेंस एक्सपर्ट इसे 5वीं पीढ़ी का जेट मानते ही नहीं हैं. दरअसल, J-35A फाइटर जेट में इस्तेमाल होने वाला इंजन फिफ्थ जेनरेशन का नहीं है. चीन 5वीं पीढ़ी का इंजन बना ही नहीं पाया है, तो उसका जेट कैसे फिफ्थ जनरेशन का होगा? लिहाजा, अमेरिका के फाइटर जेट के आगे ये टिक ही नहीं पाएगा.

भारत इसे कर सकता है डिटेक्ट
भारत के पास ऐसे रडार हैं, जो इस स्टील्थ फाइटर जेट को डिटेक्ट कर सकते हैं. DRDO ने स्वदेशी AESA रडार विकसित कर लिए हैं, ये स्टील्थ एयरक्राफ्ट ट्रैक कर लेते हैं. भारत के पास रूसी मूल का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी है, जो स्टील्थ फाइटर जेट्स के लिए काल साबित हो सकता है. अब पाक इसको खरीदता है और भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है, तो उसे फिर से मुंह की खानी पड़ेगी.

यूजर्स बोले- पुराना पैसा चुकाओ 
चीन ने जैसे ही पाक को ये डील दी, सोशल मीडिया पर चीन के नागरिकों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया. यूजर्स ने पाकिस्तान को कंगाल देश बताते हुए कहा कि पिछले रक्षा सौदों का बकाया पैसा दो. कुछ चीनी यूजर्स गुस्से में हैं, उनका कहना है कि ये फाइटर जेट अभी चीन ने भी इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया, फिर पाकिस्तान को क्यों दिया जा रहा है.

 

admin
Author: admin

और पढ़ें