रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जब 18 साल बाद पहली बार IPL ट्रॉफी जीती तो बेंगलुरु शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम के लिए भव्य आयोजन रखा गया था, लेकिन ये खुशी का मौका एक दर्दनाक हादसे में बदल गया.
हजारों लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. सभी RCB की जीत का जश्न खिलाड़ियों के साथ मनाना चाहते थे. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि एक अफवाह फैली कि गेट नंबर 7 पर मुफ्त पास बांटे जा रहे हैं, जिससे हजारों लोग उस तरफ दौड़ पड़े.
भगदड़ में 11 लोगों की चली गई जान
स्टेडियम का रास्ता संकरा था और इतनी बड़ी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. लोगों ने जबरन अंदर जाने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कही ये बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि आयोजन अचानक हुआ और भीड़ का सही अंदाजा नहीं लगाया गया था. स्टेडियम की क्षमता लगभग 35,000 है, लेकिन 2 से 3 लाख लोग वहां आ गए थे. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी माना कि भीड़ बेकाबू हो गई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिया गया था.
सरकार का कहना था कि सम्मान समारोह की योजना आखिरी समय में बनाई गई थी और भीड़ का अंदाजा बहुत कम लगाया गया था, लेकिन 3 जून की एक चिट्ठी इस दावे को गलत साबित करती है. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने पहले से ही योजना बनाई थी कि अगर RCB IPL जीतती है तो विधान सौधा की सीढ़ियों पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और इसके लिए उन्होंने अनुमति भी मांगी थी.
कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (DPAR) ने इस आयोजन की अनुमति से जुड़ी अर्जी पुलिस विभाग को भेज दी थी. सूत्रों के अनुसार, पुलिस विधान सौधा में इस आयोजन की अनुमति देने के पक्ष में नहीं थी. RCB प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि वे बुधवार को कोई समारोह न करें और इसे रविवार तक टाल दें, लेकिन फ्रेंचाइजी का तर्क था कि तब तक विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे, जिससे वे सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.
विराट कोहली ने जताया दुख
RCB ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की. विराट कोहली ने लिखा, “शब्द नहीं हैं, बिल्कुल टूट गया हूं.” फ्रेंचाइजी ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन की सलाह पर कार्यक्रम में बदलाव किया था.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने खुद लिया संज्ञान
इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है और सरकार से जवाब मांगा है. BCCI और IPL ने कहा कि उनका इस आयोजन से कोई लेना-देना नहीं था. IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि RCB का जश्न उनकी जिम्मेदारी नहीं थी.
